Table of Contents
Best place for Couples in Bhagalpur in 2021
तो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि Best places for couples in Bhagalpur जहां आप फ्री होकर घूम सकते हैं और बहुत सारा क्वालिटी टाइम या कहे तो अपने पार्टनर के साथ वक्त गुजार सकते हैं .
तो चलिए मैं आपको इमेजेस और उस जगह के बारे में पूरा डिटेल से बताऊंगा और यह भी बताऊंगा कि आप वहां कितने बजे से कितने बजे तक रह सकते हैं ताकि आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं हो देखिए मैं आपको दो तरीके बताऊंगा एक तरीका जिसमें आपको कोई भी पैसा देना नहीं होगा और दूसरे तरीके में हो सकता है आपके कुछ पैसे खर्च हो क्योंकि वह फ्री ऑफ कॉस्ट जगह नहीं है तो चलिए मैं भागलपुर के best place for lovers in bhagalpur बताता हूं।
1. Sandish Compound Bhagalpur ( सैंडिस कंपाउंड )

सबसे पहला जगह है सैंडिस कंपाउंड यह एक बहुत ही बड़ा और सुरक्षित ग्राउंड है और इसमें बहुत सारे shades for sitting and relaxing और पेड़-पौधे हैं जिसके नीचे भी आप बैठ सकते हैं और बड़े-बड़े 2pak भी हैं जहां आप चाहे तो दिन भर सुबह 5:00 बजे से लेकर शाम के 7:20 तक अपना टाइम व्यतीत कर सकते हैं जहां आपको कोई भी परेशानी नहीं होगा और इसके जस्ट बगल में आपको पिज्जा हट भी मिल जाएगा जहां चाहे तो आप कुछ खा सकते हैं और अगर बात करें यहां की सुरक्षा की तो यहां बहुत सारे कपल्स आपको देखने को मिलेंगे और बहुत सारे फैमिली मेंबर भी यहां अपना क्वालिटी टाइम व्यतीत करने के लिए रविवार को ज्यादा आना पसंद करते हैं लेकिन आप रविवार को छोड़कर हर दिन को परिसर कर सकते हैं तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि आप सैंडिस कंपाउंड कैसे आ सकते हैं और सैंडिस कंपाउंड कहां है।
Address of Sandis Compound – Katahalbari, Khanjarpur, Bhagalpur, Bihar 812002
Opening Time – Morning 4AM to 7:20 PM
2. Bhudhanath Mandir ( बूढ़ानाथ मंदिर )


दूसरा सबसे सुरक्षित और कपल्स के लिए बेस्ट प्लेस इन भागलपुर है बुढ़ानाथ मंदिर और बुरा नाथ के मंदिर के बगल का पार्क जो कि स्पेशली कपल्स के लिए डिजाइन किया गया है जो की Best place for Couples in Bhagalpur वहाँ आप को रेस्टोरेंट की भी सुविधा मिलती है और ₹15 देखकर या ₹20 देकर आप 5 घंटे यहां रह सकते हैं और यहां बहुत थी अच्छा दृश्य है क्योंकि यह गंगा नदी के जस्ट बगल में बना है और यहां जाने के लिए आपको छोटा सा नदी जिसे आपको नाम से क्रॉस करना होगा और पार्क में बहुत सारे झूले और बहुत सारे अन्य तरह-तरह के चीज है जो आपको देखने में बहुत ही सुंदर लग सकते हैं
Address of Bhudhanath Mandir – Jogsar, Adampur, Bhagalpur, Bihar 812001
3. Kuppaghat ( कुप्पाघाट )

तीसरा सबसे अच्छा और बेहतरीन घूमने का स्थान भागलपुर में है कुप्पाघाट यह बरारी में है जहां आपको जाने के लिए तिलकामांझी से टेंपो मिल जाएगा जो आपसे लगभग ₹20 चार्ज कर सकते हैं और यह भी बहुत ही सुरक्षित और फ्री ऑफ कॉस्ट जगह है यहां जाने के आपको कोई भी पैसा देना नहीं पड़ता यहां पर कई देवताओं के मंदिर भी है और यहां का दृश्य बेहद लुभावना और यह जगह अपने फोटो ग्राफी के लिए भी बहुत ही ज्यादा फेमस है नीचे मैं आपको इसके बहुत सारे सैंपल्स भी दे दूंगा ताकि आपको इस लोकेशन का अंदाजा हो जाए आगे आऊर भी जगह हैं जो best place for couples in bhagalpur हैं .
Address Of KuppaGhat – maharshi mehi aashram, Kuppaghat, Bhagalpur, Bihar 812003
5. Lajpat Park Bhagalpur ( लाजपत पार्क )

तो चलिए मैं आपको आगे आखिरी तो नहीं लेकिन एक और जगह के बारे में बताता हूं जो कि बहुत ही अच्छा जगह है जिसका नाम है लाजपत पार्क जहां आपको फ्री में तो एंट्री नहीं मिलेगी लेकिन आपको ₹15 या ₹20 देकर 5 से 6 घंटा टाइम स्पेंड करने का अवसर जरूर मिलेगा और जहां आपको बहुत सारे आपके जैसे कपल भी मिल जाएंगे इससे आपको सिर्फ फील हो और यह एक पेट जगह है इसलिए आपको यहां कोई भी परेशानी नहीं हो सकती और यह एक पार्क है इसके बाहर में खाने पीने की हर सुविधा मौजूद है और यह मैन रोड के किनारे ही हैयहां जाने के लिए आपको भागलपुर स्टेशन से आदमपुर के लिए टेंपो पकड़ना होगा जिसमें हो सकता है आपको ₹10 प्रति चार्ज देना हो यहां जाने में आपको स्टेशन से 10 मिनट का कम से कम समय लगेगा .
Address Of Lajpat Park – 176, Swami Vivekanand Rd, Adampur, Bhagalpur, Bihar 812001
यह थे हमारे best places for couples in bhagalpur या famous places for couples in bhagalpur अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो एप हमे हमारे Instagram और फेस्बूक से Join हो सकते है या आपको कोई इससे अयाची आऊर सैफ जगह पता है तो नीचे कमेन्ट करना न भूलें तो चलिए इसी के साथ में आज आपसे इस पोस्ट में विदा लेता हूं आगे आपको इसी वेबसाइट पर बहुत सारे पोस्ट मिलेंगे आप चाहे तो उसे पढ़ सकते हैं और आप अगर कमेंट बॉक्स में कुछ अच्छा प्लेसेस के बारे में बताना चाहते हैं तो आप वह भी बता सकते हैं इससे आगे लोगों को मदद मिलेगी तो इसी के साथ मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत।