Table of Contents
Tourist Places in and Around Bhagalpur
तो दोस्तों बात जब घूमने की आती है तो लोग अक्सर आपको सलाह देंगे कि आप काश्मीर चले जाओ लद्दाख चले जाओ दार्जिलिंग चले जाओ लेकिन क्या आपको पता है बिहार के छोटे से जिले भागलपुर में बहुत ही खूबसूरत खूबसूरत पर्यटन स्थल है जहां छुट्टियों पर आप जाने का प्लान बना सकते हो या अगर आप लोकल के हो तो आप आराम से यहां घूमने के लिए जा सकते हो तो चली मैं आपको बताता हूं कि Tourist Places in Bhagalpur Bihar की कुछ ऐसी खास जगह जहां आप अगर एक बार चले गए तो दोबारा जाना जररूर चाहोगे।
इस पोस्ट में हम आपको करीब 5 से 6 ऐसे जगह के बारे में बताएंगे जो कि अपने आप में ही एक बहुत ही प्रचलित स्थान है।
1. Jai Prakash Udyan Bhagalpur Bihar or Sandis Compound
सबसे पहला पर्यटन स्थल है जयप्रकाश उद्यान ( Jai Prakash Udyan Bhagalpur Bihar or Sandis Compound ) जोकि अपने आप में ही बहुत ही ज्यादा प्रचलित है यहां अक्सर आपको बच्चे बूढ़े हर वक्त नजर आएंगे और यह स्थान कभी भी खाली नहीं रहता यहां कई प्रकार के नए-नए पार्क भी बनाए जा रहे हैं यहां आपको एक बेहद ही शांति का अनुभव होगा क्योंकि यह पार्क चारों तरफ से पेड़ पौधों से भरा हुआ है और यहां कई तरह के योग स्थल भी हैं जहां लोग अक्सर सुबह शाम योग आदि करने के लिए आते हैं इस पार्क के बारे में और मैं क्या ही बताऊं लेकिन एक और किस्सा सुनाता हूं कि यहां महेंद्र सिंह धोनी जो कि भारत के फेमस कैप्टन हैं उन्होंने भी अपने खेल की शुरुआत इसी स्टेडियम से की थी । जैसा कि हम ने बताया कि यह एक कंपाउंड है कंपाउंड उसे कहते हैं जो बहुत बड़ा क्षेत्र होता है और उसमें बहुत सारी सुविधाएं होती है
जैसे यहां आपको दो बड़े-बड़े पार्क मिलेंगे और एक बहुत बड़ा ग्राउंड मिलेगा जहान इंटरनेशनल मैच तक हो सकता है और एक क्रिकेट का अभ्यास ग्राउंड भी है और दो वॉलीबॉल ग्राउंड भी है इस कंपाउंड में जाने के तीन रास्ते हैं जोकि ऑफिशियल आप बोल सकते हैं और बाकी का रास्ता तो फिलहाल है हो सकता है आगे यह बंद हो जाए तो यह था सैंडिस कंपाउंड चलिए आगे हम आपको बताते हैं कि आप और कौन-कौन सा Best Tourist Places in Bhagalpur Bihar है।
2. Ravindra Bhavan Bhagalpur
दूसरे नंबर पर भागलपुर का सबसे हिस्टोरिकल प्लेस है इसका नाम है रविंद्र भवन जो कि नोबेल प्राइज विनर रविंद्र नाथ टैगोर जी के नाम पर दिया गया है जब वह भागलपुर में रहते थे उन्होंने यहां रहकर बहुत सारी फेमस किताबें लिखी जैसे गीतांजलि । फिलहाल तो यह तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी का एक डिपार्टमेंट भी कहलाता है यह जगह तिलकामांझी यूनिवर्सिटी कैंपस के बगल में है यहां जाने के मुख्य दो रास्ते हैं और आप यहां से पूरे भागलपुर का दुर्गम दृश्य भी देख सकते हैं तो एक बार आप यहां जरूर जाइएगा ये 2 nd बेस्ट Tourist Places in Bhagalpur है ।
3. Ghanta Ghar Clock Tower Bhagalpur
तीसरा भागलपुर का बहुत ही नानी और प्रचलित जगह जिसका लोकेशन इसके नाम पर डिसाइड किया जाता है उसका नाम है घंटाघर यहां पर आपको एक चौक पर एक बड़ा सा टावर दिखेगा जिसके ऊपर एक घर ईनुमा रूम बना हुआ है और उसके ऊपर एक घड़ी है जो कि आपको वक्त बताती है और यह टूरिस्ट के लिए बहुत ही पॉपुलर प्लेस में से एक है और यहां जाने का कोई भी समय नहीं है क्योंकि यह एक चौक पर है यह एक भागलपुर का सबसे पुराना और सबसे ज्यादा वैल्यू वाला भी स्थान है।
4. Budhanath Temple Bhagalpur
चौथे नंबर पर आता है भागलपुर का सबसे प्रसिद्ध शिव भगवान जी का मंदिर जहां आपको हमेशा बहुत भीड़ देखने को मिलेंगी क्योंकि यह एक बहुत ही प्रसिद्ध और अपने आप में एक इतिहास बताने वाला मंदिर है अगर मैं अभी इतिहास बताने के लिए जाऊं तो हो सकता है मेरे शब्द कम पड़ जाए तो अभी उसे छोरी रहते हैं बात करते हैं इस मंदिर में आपको क्या पसंद आ सकता है नीचे नीचे मैं आपको बहुत सारे इमेजेस भी दे दूंगा इस मंदिर का ताकि आपको अंदाजा लग सके कि यह मंदिर कितना ज्यादा प्रचलित स्थान है
यहां आपको कोई भी चीज की परेशानी नहीं होगी क्योंकि आपको इसके बगल में धर्मशाला भी मिलेगा थाने का स्थान भी मिलेगा और बगल में एक पाल को भी मिलेगा जहां आप अपना कीमती वक्त भी गुजार सकते हैं |
इसके जस्ट बगल में आपको एक बहुत ही फेमस पार्क भी मिलेगा जो कि पब्लिकली बना गया गया है लेकिन यह बहुत ही ज्यादा प्रचलित है क्योंकि यहां जाने के लिए लोगों को नाम से नदी क्रॉस करना पड़ता है जिसे हम नदी तो नहीं बोलेंगे लेकिन छोटी सी नदी है लेकिन आपको उसमें बहुत ही आनंद मिलेगा और आप वहां जाकर भी इस जगह काफी सारा क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं क्योंकि यहां जाने के बाद आप खुद को भूल जाएंगे और आपको अपना वक्त याद नहीं रहेगा लेकिन एक बात मैं आपको बताना चाहता हूं जो कि मैं पहले नहीं बता पाया कि यहां जाने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पर सकते हैं क्योंकि यहां जाने के लिए आपको टिकट कराना पड़ता है इसके लिए आपको ज्यादा चार्ज नहीं होगा छोटी सी रकम आपको देनी होगी क्योंकि इसे मैनेज करने के लिए लोगों को पैसे दिए जाते हैं।
पांचवा सबसे बड़ा और खूबसूरत मंदिर और घूमने का स्थान भी कह सकते हैं क्योंकि यहां आपको पाक और मंदिर का अनुभव भी होगा और इसकी एक खास बात यह है कि यह भी एक नदी के किनारे हैं इसका नाम गंगा है आपको यहां से पूरे भागलपुर का दृश्य दिखाई देगा और आपको यहां से विक्रमशिला सेतु भी दिखाई देगा जो कि इसके बाद मैं आपको पता नहीं बोला तो आप यहां भी जरूर घूमने के लिए जाइएगा।
5. Vikram Setu Pul Bhagalpur
आखिरी लेकिन इस पोस्ट का अंतिम घूमने का स्थान है विक्रम सेतु पुल यह गंगा नदी के ऊपर बनाया गया है जो कि एनएच 31 के नाम से भी जाना जाता है और इस पुल की लंबाई 4 पॉइंट 7 किलोमीटर है जो NH33 और NH31 को जोड़ती है यह भी भागलपुर में बहुत ही ज्यादा प्रचलित है और यहां अक्सर लोग फोटोशूट वगैरा करवाने के लिए जाना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं ।
तो चलिए इसी के साथ हम अपना पोस्ट यहीं पर खत्म करते हैं हो सकता है आपको इनमें से कुछ जगह है पसंद नहीं आए क्योंकि यह मैंने अपने दृष्टिकोण और लोगों के पॉइंट ऑफ व्यू को देखते हुए लिखा है तू अगर आपको इस पोस्ट में कुछ सुधार या आपको लगता है कि कहीं मैंने गलती कर दी हो तो छोटा भाई समझ कर जरूर मुझे बताने का कष्ट करें नीचे आपको मेरे सोशल हैंडल्स मिल जाएंगे आप चाहे तो मुझे वहां फॉलो कर सकते हैं मिलते हैं अगली पोस्ट में जय हिंद जय भारत |
Loved the content